New Ipl Teams 2022 : डियन प्रीमियर लीग की नई टीमों का ऐलान हो गया है। अहमदाबाद और लखनऊ दो नईआईपीएल टीमें होंगी। सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स को अहमदाबाद जबकि आरपीएसजी ग्रुप को लखनऊ ने जीता है। RPSG और CVC कैपिटल बोली जीती है। इसके साथ ही फाइनेंसियल बिड्स अब खोले जा रहे हैं। अगले साल आपको 8 की जगह 10 टीमें आईपेल खेलती हुई नजर आने वाली हैं।
Ahmedabad and Lucknow to be the two new teams at Indian Premier League (IPL). CVC Capital Partners gets Ahmedabad while RPSG Group gets Lucknow. pic.twitter.com/0zmQS7nQEb
— ANI (@ANI) October 25, 2021
मिली जानकारी के अनुसार, RPSG Group ने लखनऊ टीम के लिए 7090 Crore की बोली लगाई थी। वहीं CVC Capital ने Ahmedabad Team को 5166 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा है।यानी दोनों टीम से BCCI को लगभग 12,290 हजार करोड़ रुपए मिले हैं। हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है जब आईपीएल में 10 टीम में होंगी। 2011 में भी आईपीएल में 10 टीमें खेली थी। उस समय कोच्चि टस्कर्स केरला और पुणे वॉरियर्स इस लीग का हिस्सा बनीं थीं।
IPL New Team owners Name
RPSG Group — Lucknow
CVC Capital — Ahmedabad
इन शहरों का नाम था रेस में
आईपीएल की दो नई टीमें के लिए रेस में 6 शहरों का नाम था। इसमें अहमदाबाद, लखनऊ, कटक, गुवाहाटी, धर्मशाला और इंदौर का नाम शामिल था। सबसे मजबूत दावेदार शुरू से ही अहमदाबाद थी। इसकी वजह है कि इस साल बना वहां दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम। वहीं लखनऊ का नाम भी इस लिस्ट में सबसे आगे था। इस शहर में भी विश्वस्तरीय क्रिकेट स्टेडियम है।
नई टीमों के आईपीएल में शामिल होने पर क्या बोले सौरव गांगुली
सौरव गांगुली ने कहा, “हम बहुत खुश हैं कि भारतीय क्रिकेट आगे बढ़ रहा है। हम भारतीय क्रिकेट को देखते हैं और यही हमारा काम है। भारतीय क्रिकेट जितना समृद्ध होगा, उतना ही अच्छा है। यही हमारे लिए महत्वपूर्ण है।”