New Ipl Teams 2022 : नई टीमों का हुआ ऐलान, अहमदाबाद और लखनऊ खेलेंगी अगले साल आईपीएल

25 Oct, 2021
Google New Ipl Teams 2022 : नई टीमों का हुआ ऐलान, अहमदाबाद और लखनऊ खेलेंगी अगले साल आईपीएल

New Ipl Teams 2022 : डियन प्रीमियर लीग की नई टीमों का ऐलान हो गया है। अहमदाबाद और लखनऊ दो नईआईपीएल टीमें होंगी। सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स को अहमदाबाद जबकि आरपीएसजी ग्रुप को लखनऊ ने जीता है।  RPSG और CVC कैपिटल बोली जीती है। इसके साथ ही फाइनेंसियल बिड्स अब खोले जा रहे हैं।  अगले साल आपको 8 की जगह 10 टीमें आईपेल खेलती हुई नजर आने वाली हैं।

 

मिली जानकारी के अनुसार, RPSG Group ने लखनऊ टीम के लिए 7090 Crore की बोली लगाई थी। वहीं CVC Capital ने Ahmedabad Team को 5166 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा है।यानी दोनों टीम से BCCI को लगभग 12,290 हजार करोड़ रुपए मिले हैं। हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है जब आईपीएल में 10 टीम में होंगी। 2011 में भी आईपीएल में 10 टीमें खेली थी। उस समय कोच्चि टस्कर्स केरला और पुणे वॉरियर्स इस लीग का हिस्सा बनीं थीं। 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK