टी20 विश्व कप 2021 के बाद टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) आगामी आईपीएल सीजन में टीम के कोच की भूमिका में नजर आ सकते हैं। रवि शास्त्री का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद खत्म हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रवि शास्त्री आगामी आईपीएल में अहमदाबाद टीम के कोच बन सकते हैं। उनके अलावा भरत अरुण और आर श्रीधर को भी कोच भूमिका में नजर आ सकते हैं। इन सभी का कार्यकाल टीम इंडिया के साथ टी20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो रहा है।
क्रिकबज्ज की खबर के अनुसार, रवि शास्त्री को अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने हेड कोच का रोल ऑफर किया है और उन्होंने भी इसमें इंटरेस्ट दिखाया है। हालांकि, अभी आधिकारी तौर पर इस पर कोई ऐलान नहीं किया गया है। टी20 वर्ल्ड कप खत्म के बाद ही इस पर स्थिती साफ हो पाएगी। बता दें कि निजी इक्विटी फर्म सीवीसी कैपिटल्स ने पिछले महीने अहमदाबाद फ्रैंचाइज़ी के अधिग्रहण के लिए ₹5,625 करोड़ की बोली जीती थी। बीसीसीआई ने 2022 के टूर्नामेंट को 10 टीमों तक विस्तारित करने का ऐलान किया है। IPL 2022 में आपको 8 की जगह 10 टीमें नजर आने वाली हैं।
रवि शास्त्री ने 2014 में टीम इंडिया के कोच के रूप में पदभार संभाला और उनके मार्गदर्शन में टीम टेस्ट प्रारूप में शीर्ष स्थान पर पहुंची है और इंग्लैंड में उद्घाटन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई। भारत के महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ टीम के नए कोच के रूप में कार्यभार संभालेंगे और न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज से संभालते हुए नजर आएंगे।