केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा बयान दिया कि वो सुर्खियों में आ गए हैं। कोरोनावायरस को लेकर उन्होंने कुछ समय पहले Go Corona Go का नारा दिया था। इस नारे के बाद उन्होंने ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। अब रामदास अठावले ने नया नारा दिया है। इस बार ब्रिटेन में सामने आए कोरोना वायरस के नए Strain को लेकर उन्होंने नारा देते हुए कहा कि, 'नो कोरोना कोरोना नो'। उन्होंने एक बयान देते हुए कहा कि मैंने 20 फरवरी को 'गो कोरोना गो' का नारा दिया था और अब कोरोना वायरस के मामले कम हो रहे हैं। उसी तरह कोरोना का नया रूप अब सामने आया है तो उसके लिए मेरा नया नारा है 'नो कोरोना कोरोना नो'। उनके नए कोरोना स्लोगन सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वहीं देश में कोरोना के मामले की बात करें तो, भारत में कोरोना के मामले 1 करोड़ दो लाख के पार हो गया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना 20,021 नए मामले सामने आए हैं जबकि 21,131 मरीज ठीक हो गए और 279 लोगों की मौत हुई है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या है। अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,47,901 हो गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में कोरोना के लिए 28 दिसंबर तक 16,88,59,289 करोड़ टेस्ट किए गए। जिनमें से एक दिन में 9,43,368 नमूनों की जांच की गई। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,02,07,871 हो गए हैं, जिनमें 2,77,301 लोगों का उपचार चल रहा है। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…