Nora Fatehi yellow mini dress: बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही (Nora Fatehi) अपने बेली डांस और हॉट लुक को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. एक बार फिर नोरा अपने हॉट लुक को लेकर चर्चा मे आई हैं. दरअसल, हाल ही में एक बार फिर नोरा फतेही की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. हमेशा की तरह इस बार भी वह काफी हॉट लग रही थी। इस दौरान उन्होंने येलो कलर की शाॅर्ट ड्रेस में नजर आईं। इस दौरान नोरा ने मास्क से अपने चेहरे को कवर किया था। इस ड्रेस में उनकी खूबसूरती देखती ही बन रही थी. नोरा ने मीडिया कैमरे को स्टाइलिश अंदाज में कई पोज दिए. नोरा फतेही ने अपने इस बोल्ड अंदाज से लोगों पर जादू कर दिया है. नोरा ने अपने लुक को सिंपल लेकिन स्टाइलिश रखते हुए कम मेकअप के साथ कानों में डायमंड स्टड्स पहनी हुई हैं। बता दें कि नोरा सोशल साइट पर हमेशा एक्टिव रहती और अपनी खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करती रहती हैं।
Celebrity Fitness: Actress and Dancer Nora Fatehi’s Secret Workout & Diet to Get Toned Physique ...
Nora Fatehi’s Journey From Hookah Bar To Stardom As A Singer And Dancer ...
Matka Trailer : चिरंजीवी ने रिलीज किया 'मटका' का दमदार ट्रेलर, रिंगमास्टर के ...
Nora Fatehi talks about her upcoming National and International projects ...