Odisha Governor: भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तरफ से देश के दो राज्यों में नए राज्यपालों की नियुक्ति की गई है। झारखंड के पूर्व CM रघुवर दास को ओडिशा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है और इंद्रसेना रेड्डी नल्लू को त्रिपुरा का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है। ओडिशा के राज्यपाल बनाए जाने पर रघुवर दास ने भगवान जगन्नाथ के नाम का जयकारा लगाया। उन्होंने कहा, अब तक जो जिम्मेदारी मिली है, उसे अच्छी तरह से निभाया है। आगे भी निभाऊंगा।
रघुवर दास ने साल 2014 से लेकर 2019 तक भारतीय जनता पार्टी की सरकार में झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला था। 1995 में पहली बार विधायक बनने वाले रघुवर दास झारखंड के पहले ऐसे सीएम थे जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया था। रघुवर दास को ओडिशा का राज्यपाल नियुक्त कर एक बार फिर से अहम जिम्मेदीरी सौंपी गई है।
Jamshedpur में पूर्व सीएम Raghubar Das और MLA Saryu Rai के समर्थकों में मारपीट । ...
Jharkhand Assembly Election 2019: Jharkhand का CM कौन होगा, क्या है यहां का ...
Hemant Soren Oath Ceremony: Jharkhand के 11वें CM बने Hemant Soren, Governor Draupadi ...
Jamshedpur East से नवनिर्वाचित MLA Saryu Rai का आरोप, Raghubar Das ...