पहाड़ों की वादियां और भी खूबसूरत लगने लगेंगी जब कोई हूबहू खूबसूरत साथी आपके साथ हो। और जब वो हमकदम सीजन का सबसे खूबसूरत स्मार्टफोन OPPO Reno6 Pro 5G हो तो इस पूरे अनुभव को चार चांद लगना लाजमी है। जी हां, Reno सीरीज का ये वीडियोग्राफी एक्सपर्ट फोन अपने अनोखे 'Reno Glow Body Design' के साथ 39,990 रुपये की बेमिसाल कीमत पर इस सेगमेंट में मार्केट लीडर बनकर उभरने के लिए तैयार है।
यह स्मार्टफोन दिखने में काफी खूबसूरत है, साथ ही इसका 64MP वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप आपकी प्रोफेशनल फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की ख्वाहिशों को पूरा करने में सक्षम है। यह मोबाइल इंडस्ट्री का पहला ऐसा फोन है, जो बोकेह फ्लेयर फीचर के साथ आता है। इसका कैमरा इतना शानदार है कि यह DSLR कैमरे की कमी को पूरा कर सकता है। OPPO Reno6 Pro 5G की अन्य खासियतों की बात करें तो यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर (Mediatek Dimensity 1200 Processor) के साथ आता है, जिससे स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस जबरदस्त हो जाती है। साथ ही, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ इसका 6.43-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले आपके व्यूइंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगा। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम ColorOS 11.3 पर आधारित है और Android 11 पर चलता है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन 65W Super VOOC 2.0 टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जो 30 मिनट में फोन को फुल चार्ज कर देता है।
12GB रैम 256GB स्टोरेज मेमोरी के साथ आने वाले OPPO Reno6 Pro 5G की कीमत 39,990 रुपए है। आप इसे मेनलाइन रिटेलर्स और Flipkart पर खरीद सकते हैं।
- HDFC Bank, ICICI Bank और Kotak Bank के क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड EMI लेनदेन पर ₹4000 तक का कैशबैक मिलेगा। यह ऑफर 30 जुलाई 2021 तक वैलिड है। Paytm से पेमेंट करने पर आप 15% तत्काल कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं।
- Bajaj Finserv के साथ पहली बार 4000 रुपये तक का आकर्षक कैशबैक और IDFC First Bank से ONE EMI कैशबैक भी उपलब्ध है। इतना ही नहीं जीरो डाउन पेमेंट स्कीम और लॉन्ग टेन्योर EMI स्कीम भी सभी प्रमुख फाइनेंसरों से उपलब्ध हैं।
- 3000 रुपये तक Reno6 सीरीज की खरीद के साथ एक्सचेंज बोनस मिलेगा। यह 30 जुलाई 2021 तक वैलिड है। इसके साथ, लोयल OPPO यूजर्स के लिए 180 दिनों के लिए कंप्लीट डैमेज प्रोटेक्शन मिलेगा। इसके अलावा, लोयल OPPO कस्टमर्स के लिए OPPO प्रीमियम सेवाएं मिलेगी, जिनमें 80% एश्योर्ड पेबैक अन्य आकर्षक ऑफर शामिल हैं।
- जब आप Reno6 Pro 5G खरीदेंगे तो आपके लिए OPPO Enco W31 एक बंडल ऑफर में INR 1999 की विशेष कीमत पर भी उपलब्ध होगा।
- इसके अलावा, Reno6 5G पर Flipkart का एक विशेष लाइव कॉमर्स ऑफर 3 दिन के लिए है, जो हर दिन एक घंटे के लिए होगा। कस्टमर्स को INR 1000 मूल्य के Flipkart Supercoins मिलेंगे, जिन्हें रिडीम किया जा सकता है।
- Reno6 सीरीज के साथ, OPPO ने अपने EncoX TWS इयरफोन के ब्लू कलर वेरिएंट की भी घोषणा की है।