Oxford COVID Vaccine Human Trial : Oxford-AstraZeneca COVID-19 vaccine का India में अंतिम चरण का ट्रायल शुरू होने जा रहा है। इस के लिए पांच जगहों का चुनाव किया गया DBT की सचिव रेणु स्वरूप ने सोमवार को यह जानकारी दी। स्वरूप ने कहा कि यह एक आवश्यक कदम है, क्योंकि भारतीयों को टीका देने से पहले देश के भीतर आंकड़े उपलब्ध होना आवश्यक है। वहीं Oxford और इसके साझेदार एस्ट्राजेनेका ने टीके की सफलता के बाद विश्व के सबसे बड़े टीका निर्माता 'द सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया' (The Serum Institute of India) को इसके उत्पादन के लिए चुना है। इसके अलावा संभावित वैक्सीन को लेकर पुणे में स्थित सीरम इंस्टिट्यूट ने ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से मानव परीक्षण के दूसरे और तीसरे चरण के लिए अनुमति मांगी है। वहीं एसआईआई ने कहा कि वो अंतिम मंजूरी से पहले ही वैक्सीन को बनाना शुरू कर देगी ताकि एक बार मंजूरी मिलने के बाद वैक्सीन को बनाने में दिक्कत ना आए। हर वैक्सीन मैन्यूफैक्चर के साथ बायोटेक्नोलॉजी विभाग करीबी से काम कर रहा है और एसआईआई के तीसरे चरण का ट्रायल काफी महत्वपूर्ण हैं। आपको बता दें कि भारत में Coronavirus के मामले 14 लाख के पार पहुंच चुके हैं।
OTT Releases This Week: My Oxford Year To Beyond The Bar, On Netflix, Prime Video ...
Mamata Banerjee in London: Chaos Erupted During West Bengal CM’s Speech in Oxford, This is ...
Vaccine Scientists honoured by creating role model barbie dolls. ...
Delhi Corona News : सिंगापुर से आया कोरोना का नया वेरिएंट, केंद्र सरकार ...