Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक बुलाई गई। इस बैठक में काफी अहम फैसले लिए गए। सीसीएस की बैठक प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में की गई। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित और बैठक के बारे में जानकारी दी। इस बैठक में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की गई और पाकिस्तान के खिलाफ 5 बड़े फैसले लिए गए। जिनमें 1960 की सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से स्थगित रखा जाएगा, चेक पोस्ट अटारी को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया जाएगा, पाकिस्तानी नागरिकों को सार्क वीजा छूट योजना के तहत भारत की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी, भारत में पाकिस्तानी नागरिक को छोड़ने के लिए 48 घंटे में वापस जाना होगा और भारत इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग से अपने रक्षा, नौसेना और वायु सलाहकारों को वापस बुलाएगा। इसके बारे में और अधिक जानकारी के लिए देखें यह वीडियो...