Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज श्रीनगर पहुंचे। उन्होंने घायलों से मुलाकत की। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘‘यह एक भयानक त्रासदी है। मैं यहां यह जानने आया हूं कि क्या हो रहा है और मदद करने आया हूं। जम्मू-कश्मीर के सभी लोगों ने इस भयानक कृत्य की निंदा की है और इस समय वे राष्ट्र के साथ पूर्ण समर्थन में हैं। मैं घायल हुए लोगों में से एक से मिला। मेरा प्यार और स्नेह उन सभी लोगों के साथ है जिन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को खो दिया है। मैं सभी को बताना चाहता हूं कि पूरा राष्ट्र उनके साथ खड़ा है। सांसद राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘‘जो कुछ हुआ है उसके पीछे समाज को विभाजित करने का विचार है और यह महत्वपूर्ण है कि प्रत्येक भारतीय एकजुट होकर आतंकवादियों द्वारा की जा रही कोशिशों को विफल करें। यह देखकर दुख होता है कि कुछ लोग कश्मीर और देश के बाकी हिस्सों से मेरे भाइयों और बहनों पर हमला कर रहे हैं। इस घृणित कार्रवाई से लड़ने और आतंकवाद को हमेशा के लिए हराने के लिए एकजुट और साथ खड़े होना आवश्यक है।’’राहुल गांधी का कहना था कि आतंकवादियों का इरादा समाज को बांटना है और हमें आतंकवादियों को सफल नहीं होने देना है।