Pahalgam Terror Attack Update: 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हृदयविदारक आतंकी हमले ने पूरे देश को गम और गुस्से में डुबो दिया। इस नृशंस घटना में 26 निर्दोष लोग मारे गए, जो अपने परिवारों के साथ खूबसूरत वादी में कुछ पल सुकून के बिताने आए थे। इन मृतकों में सैयद आदिल हुसैन शाह भी शामिल थे, जिन्होंने अपनी जान पर खेलकर पर्यटकों को बचाने की कोशिश की, लेकिन क्रूर आतंकियों ने उन्हें भी गोलियों से छलनी कर दिया। अपने परिवार के एकमात्र सहारा, पेशे से घुड़सवार सैयद आदिल की बहादुरी को भुलाया नहीं जा सकेगा।