प्लेबैक सिंगर, कंपोज़र और इंस्ट्रूमेंटलिस्ट Angraj Mahant यानि Papon आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने बर्फ़ी के क्यों और बेफिक्रे के लबों का कबूतर जैसे हिट गानों से बॉलीवुड करियर शुरू किया था और आज जाना-पहचाना नाम बन चुके हैं। संगीतकारों के परिवार में जन्म लेने वाले Papon के बारे में सबने यही सोचा कि वो भी परिवार की परम्परा को आगे बढ़ाएंगे। लेकिन, Dainik Jagran के सीनियर जर्नलिस्ट अभिनव गुप्ता से बातचीत में, Papon ने बताया कि कॉलेज के दिनों में उनकी ख़्वाहिश थी कि वो आर्किटेक्ट बनें। मोह मोह के धागे जैसे बेहद लोकप्रिय गाने को आवाज़ देने वाले Papon ने Bollywood में अपने डेब्यू और इलेक्ट्रॉनिक फॉक फ्यूज़न बैंड ‘Papon एंड द ईस्ट इंडिया कंपनी’ की आगे की योजनाओं के बारे में भी बताया।