Pappu Yadav: संसद में केंद्रीय बजट पर चर्चा के दौरान पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने किसानों की समस्याओं, मणिपुर की स्थिति, परीक्षा पेपर लीक, बच्चों पर हो रहे अत्याचार, पड़ोसी देशों के साथ संबंध, देश पर बढ़ते कर्ज, धार्मिक संस्थानों में जमा धन, बाबाओं की संपत्ति, NGO और CSR फंड, नोटबंदी, स्वास्थ्य और शिक्षा पर लगाए गए जीएसटी, बिहार के विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च जैसी धार्मिक संस्थाओं की संपत्ति का मूल्यांकन नहीं होता। अकेले मंदिरों में ही 3.5 से 4 लाख करोड़ रुपये जमा हैं। वित्त मंत्री इन पर नज़र नहीं रखते? सांसद पप्पू यादव ने इस बारे में क्या कहा और अधिक जानने के लिए देखें यह वीडियो...