Parliament Session: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने रेलवे में सुधार और विकास के लिए अवाज उठाई। उन्होंने लोकसभी में रेलवे में सुधार के महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात की। उन्होंने कहा, ‘आम और गरीब लोगों, एससी, एसटी, ईबीसी वर्ग तथा प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को रेल यात्रा में रियायत दी जाए। पहले ट्रेनों मे 12-12 जनरल कोच हुआ करते थे लेकिन अब उसकी संख्या 2 कर दी गई है।’ आगे उन्होंने कहा, ‘11 साल से रेलवे ने कोई परीक्षा नहीं लिया। सीट खाली है लेकिन कोई भी परीक्षा नहीं हुआ है।’