Parakh Om Bhatt And Priyanka Om Anand Podcast: JagranTV की ने साधक परख ओम भट्ट और साधिका प्रियंका ओम आनंद के साथ खास बातचीत की। इस बातचीत के दौरान उन्होंने तंत्र साधना के बारे में बात की। उन्होंने पूजा के 6 विभिन्न रुपों के बारे में विस्तार से समझाया। यह रुप इस प्रकार हैं Dakshinachara,Vamachara, Divyachar, Kaulachar, Vishwachar और Samyachar. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि तांत्रिक साधना और मंत्र सिद्धि क्या और किस तरह होती है। इस एपिसोड में मां काली से लेकर भगवान गणेश तक की बात की गई। भगवान गणेश के रोद्र रुप के बारे में बताया गया। तंत्र साधना के बारे में अधिक जानकारी के लिए देखें यह वीडियो...