Parakh Om Bhatt And Priyanka Om Anand Podcast: JagranTV ने साधक परख ओम भट्ट और साधिका प्रियंका ओम आनंद के साथ खास बातचीत की। इस दौरान साधना के बारे में बात की गई है। परख ओम भट्ट ने बताया कि तंत्र का मूल कभी किसी को नुकसान पहुंचाने का था ही नहीं। इस एपिसोड में अविचाारिक क्रियाओं, चमत्कारी बाबा, वशीकरण और तांत्रिक साधनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने चाणक्य के बारे में भी काफी अहम बातें बताईं। साथ हीAstrologer का भी ज़िक्र किया। साधक परख ओम भट्ट और साधिका प्रियंका ओम अनांद से इस महत्पूर्ण विषय पर अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए देखें यह वीडियो...