Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 भारत के लिए कुछ खास घटता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। अभी तक भारतीय दल कुल तीन मेडल ही जीत पाया है और तीनों ही शूटिंग में आए हैं। भारत के कुश्ती दल से भी हर किसी को मेडल का आस है। फाइनल में पहुंचकर भी रेसलर विनेश फोगाट मेडल जीतने में सफल नहीं हो पाई। लेकिन अब एक बार फिर से पहलवान अमन शहरावत ने भारत की पदक की उम्मीदों को जगा दिया दिया है। शानदार कुश्ती का प्रदर्शन करते हुए अमन शहरावत ने गुरुवार को 57 किलो वर्ग के क्वार्टर फाइनल में अल्बानिया के जेलिमखान एबकारोव को हारकर सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया है। पदक पक्का करने के लिए उनको बस एक मैच और जीतना है।
प्री क्वार्टर फाइनल में अमन का मुकाबला मैसेडोनिया के व्लादिमीर इगोरोव से हुआ था। जिसमें उन्होंने शानदार दांव लगाते हुए अंक बटोरने की शुरूआत की और जल्द ही 10 अंको की बढ़त बना ली। जिसके चलते उन्हें टेक्निकल सुपपीरियॉरिटी की वजह से विजेता घोषित कर दिया गया। आपको बता दें कुश्ती के नियमों के अनुसार अगर कोई पहलवान मैच में 10 अंको की बढ़त हासिल कर लेता है तो उसे टेक्निकल सुपपीरियॉरिटी के चलते विजेता घोषित कर दिया जाता है।
🇮🇳 𝗔𝗺𝗮𝗻 𝗽𝗼𝘄𝗲𝗿𝘀 𝘁𝗵𝗿𝗼𝘂𝗴𝗵 𝘁𝗼 𝘁𝗵𝗲 𝘀𝗲𝗺𝗶𝘀! A massive performance from Aman Sehrawat to win his quarter-final bout against Zelimkhan Abakarov to advance to the semi-final.
🙌 Final score: Aman 12 - 0 Zelimkhan
⏰ He will next take on 1st seed, Rei… pic.twitter.com/j5C2VOofEK
इसके बाद उन्होंने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भी दमदार प्रदर्शन जारी रखा। क्वार्टर फाइनल में उनका मैच अल्बानिया के जेलिमखान एबकारोव से हुआ। इस मैच में भी अमन ने पहले राउंड से ही बढ़त बरकरार रखी और 3-0 से आगे रहे। दूसरे राउंड में अटैक करते हुए अमन ने फटाफट से अंक बटोरने शुरू किए और लीड 11-0 की कर ली। जिसके चलते एक बार फिर से उन्होंने टेक्निकल सुपपीरियॉरिटी से मैच अपने नाम कर लिया।
क्वार्टर फाइनल में जीत हासिल करने के साथ ही अमन ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला जापान के रेसलर से होना है। अगर अमन आज होने वाले इस मुकाबले में जापानी पहलवान को शिक्स्त देते हैं तो उनका पदक पक्का हो जाएगा। भारत को उनसे गोल्ड की उम्मीद है जिसके लिए उन्हें लगातार दो मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी।
PM Modi in France: President Emmanuel Macron Welcomes PM Narendra Modi, Greets With a Hug ...
Valentine’s Day 2025: List of Most Romantic Cities in The World to Travel With Your ...
Year Ender 2024 : क्रिकेट से लेकर हॉकी तक, जानें खेल जगत के ...
7 Iconic Alia Bhatt Looks From 2024 Worthy Of Fashion Archives ...