Parliament Winter Session: राज्यसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान अभी भी लगातार हंगामा जारी है। सदन के बीते दिनों की तरह ही आज भी सदन की कार्यवाई शुरू होने के साथ ही हंगामा भी शुरू हो गया। इससे पहले सदन से अब तक 141 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है और इन सांसदों के ऊपर कई तरह के प्रतिबंध भी लगाए गए हैं।
राज्य सभा के अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने 18 दिसंबर को प्रक्रिया में विघ्न डालने पर कांग्रेस सांसद जेबी माथर पर गुस्सा किया। जेबी माथर को कई बार रोके जाने के बाद भी वो सदन में हंगामा कर रहीं थी जिसके बाद अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने उनकी कड़े शब्दों में निंदा की और उनको कई बार ऐसा ना करने के लिए सलाह भी दी।