Waqf Amendment Law: वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 के खिलाफ देशभर में विरोध की आवाज़ें गूंज रही हैं। इसी बीच जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना सैयद महमूद असद मदनी ने इस कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की है। इस याचिका में कानून की संवैधानिकता को चुनौती दी गई है। मौलाना सैयद महमूद असद मदनी ने कहा कि यह कानून न सिर्फ असंवैधानिक है बल्कि बहुसंख्यक मानसिकता की उपज है, जिसका मकसद मुस्लिम समुदाय के सदियों पुरानी धार्मिक और कल्याणकारी ढांचे को नष्ट करना है। यह कानून सुधारात्मक पहल के नाम पर भेदभाव का झंडाबरदार है और देश की धर्मनिरपेक्ष पहचान के लिए खतरा है।