Shrenu Parikh corona Positive: Corona का कहर अब फिल्मी जगत में भी दिखने लगा है। Mumbai में जैसे ही शूटिंग की परमिशन मिली Tv Serials की शूटिंग फिर से शुरू हो गई और अब खबर आ रही है कि Ekta Kapoor के Famous TV Serial Kasautii Zindagii Kay मेन लीड एक्टर Parth Samthaan और TV Actress Shrenu Parikh को Corona Positive निकले हैं। वहीं Shrenu Parikh ने Instagram पर एक Post के जरिए बताया कि कुछ दिनों पहले वो Corona Positive पाई गई हैं। Shrenu ने लिखा- 'कुछ दिनों पहले मैं Corona Positive पाई गई। अभी मैं अस्पताल में रिकवर कर रही हूं। मेरे और मेरे परिवार के लिए प्रार्थना करिए। मैं सभी कोरोना वॉरियर्स की शुक्रगुजार हूं जो इस भयावह समय में मरीजों का इलाज कर रहे हैं।' इसके अलावा और भी कई सेट से Corona Positive निकलने के बाद खबर आ रही है कि TV Serials की शूटिंग फिर से बंद कर दी जाए।