Parvesh Verma Biography : जानें नई दिल्ली से चुनाव लड़ रहे प्रवेश वर्मा की कुल कितनी है संपत्ति ?

19 Jan, 2025
Parvesh Verma Biography : जानें नई दिल्ली से चुनाव लड़ रहे प्रवेश वर्मा की कुल कितनी है संपत्ति ?

Parvesh Verma Biography : देश की राजधानी दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान किया जाएगा और 8 फरवरी को नतीजे सामने आएंगे। विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली की सीट सबसे हाई प्रोफाइल सीटों में से एक है। इस सीट पर कई बड़े नेता मैदान में है। भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर प्रवेश वर्मा (Parvesh Sahib Singh Verma) नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। दिवंगत बीजेपी नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा (Sahib Singh Verma) के बेटे प्रवेश वर्मा अपनी छवि एक फायरब्रांड हिंदू नेता के रूप में बना चुके हैं। प्रवेश वर्मा अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। 

प्रवेश वर्मा का करियर (Parvesh Verma Career) 

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा ने साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में महरौली सीट से चुनाव लड़ा था और उन्होंने दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कांग्रेस के योगानंद शास्त्री को हराकर चुनाव जीता था। इसके बाद बीजेपी ने उन्हें 2019 के लोकसभा चुनाव में पश्चिम दिल्ली से चुनाव लड़ाया और कांग्रेस के महाबल मिश्रा को हराते हुए उन्होंने चुनाव जीता था। संसद में रहते हुए उन्होंने शहरी विकास पर स्थायी समिति और संसद सदस्यों के वेतन और भत्ते पर संयुक्त समिति के सदस्य के रूप में कार्य किया है। प्रवेश वर्मा अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। साल 2019 में सीएए आंदोलन के दौरान उनके कुछ बयान काफी विवादित हुए थे, जिसके कारण वो काफी चर्चा में आ गए थे। साल 2022 और 2023 में दिए गए कुछ बयान के कारण भी प्रवेश वर्मा भी सुर्खियों में आए थे।

प्रवेश वर्मा नेट वर्थ (Parvesh Verma Net Worth and Education)

प्रवेश वर्मा इस बार दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव आयोग में दाखिल किए गए अपने चुनावी हलफनामे में प्रवेश वर्मा ने अपनी संपत्ति का पूरा विवरण दिया है। चुनाव आयोग में दाखिल किए गए हलफनामे के अनुसार, प्रवेश वर्मा के पास इस समय तीन कारें हैं, जिसमें 36 लाख रुपए की टोयोटा इनोवा, 9 लाख की टोयोटा फॉर्च्यूनर और 11.77 लाख रुपए की महिन्द्रा XUV शामिल है। इसके साथ ही उनके पास 2 लाख 20 हजार रुपए की नगदी है। प्रवेश वर्मा ने अपनी चल संपत्ति 77 करोड़ 89 लाख 34 हजार 554 रुपए बताई है। वहीं, 12 करोड़ 19 लाख रुपए की कुल अचल संपत्ति है। इसका मतलब ये हुआ कि उनके पास 90 करोड़ रुपये की संपत्ति है। प्रवेश वर्मा की संपत्ति में कृषि योग्य भूमि, गोदाम और घर शामिल हैं। आपको बता दें कि प्रवेश वर्मा ने केकुतुब इंस्टीट्यूशनल एरिया स्टेट फॉर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से एमबीए की पढ़ाई की है।  

 
 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK