Uttar Pradesh Noida : एटीएम केबिन में घुसकर ग्राहकों से ठगी करने के मामले तो आपने कई बार सुना होंगे, लेकिन इन दिनों एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। महज 5 रुपए में आने वाली Fevikwik से आरोपी अब तक कई लोगों को लाखों रुपये की चलत लगा चुके हैं। कोतवाली एक्सप्रेसवे पुलिस ने चार और कोतवाली सेक्टर-63 पुलिस ने तीन शातिरों को गिरफ्तार किया । ये एक ऐसा गिराेह है जो एटीएम में फेवीक्विक लगाकर ग्राहकों के डेबिट कार्ड चुरा लेता था। वहीं दूसरा एटीएम काट ले जाता था
ये गिराेह एटीएम मशीन के कार्ड इंसर्ट करने वाली जगह पर फेवीक्विक लगा देते थे, ऐसे में जब कोई पैसे एटीएम से पैसे निकालने आता, तो उसका कार्ड मशीन में फंस जाता। इसके बाद गैंग का कोई आदमी ग्राहक को फर्जी हेल्पलाइन नंबर देता। ये नंबर इन्हीं लोगों को होता था। ग्राहक को कहा जाता कि आप तीन-चार घंटे बाद आकर अपना कार्ड ले जाइएगा। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये video…