Permanent Commission in Indian Army: भारतीय सेना में अब महिला अफसरों को भी स्थायी कमीशन मिलना शुरू चुका है। लेफ्टिनेंट कर्नल आरती तिवारी और लेफ्टिनेंट कर्नल रोहिना वर्गीज उन महिला अफसरों में से एक हैं, जिनको स्थायी कमीशन मिला है। लेफ्टिनेंट कर्नल आरती तिवारी ने कहा कि मुझे खुशी है कि हमें स्थायी कमीशन दिया है और यह मेरे लिए गर्व की बात है। मैं सभी की शुक्रगुज़ार हूं। मुझे पूरी उम्मीद है कि यह आगे भी जारी रहेगा क्योंकि यह सतत प्रक्रिया है।
Indian Army ने जुलाई में रक्षा मंत्रालय की ओर से मंजूरी मिलने के बाद अगस्त में महिला अधिकारियों को स्थायी आयोग देने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। भारतीय सेना ने महिला विशेष प्रवेश योजना (WSES) और शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) के तहत भर्ती होने वाली महिला अफसरों को स्थायी आयोग (PC) के कमीशन देने के लिए 31 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित करने के लिए एक नोटिस जारी किया गया था।
सेना की ओर से एक बयान में कहा गया था कि, "भारतीय सेना में महिला अधिकारियों को पीसी देने के लिए औपचारिक रुप से सरकारी मंजूरी पत्र मिलने के बाद, सेना मुख्यालय एक विशेष संख्या चयन बोर्ड बुलाने की प्रक्रिया में जुट गई है।" । इस ऐतिहासिक फैसले में, फरवरी 2020 में सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश जारी किया था कि शॉर्ट सर्विस स्कीमों के तहत भर्ती होने वाली सभी सेवारत महिला अफसरों को स्थायी आयोग के लिए विचार करना होगा।