राज्यसभा में PM Modi के भाषण के दौरान विपक्ष ने क्यों किया वॉकआउट, भड़क उठे सभापति जगदीप धनखड़

03 Jul, 2024
राज्यसभा में PM Modi के भाषण के दौरान विपक्ष ने क्यों किया वॉकआउट, भड़क उठे सभापति जगदीप धनखड़

Opposition Walkout From Rajya Sabha: राज्यसभा में आज पीएम मोदी के भाषण के दौरान जमकर हंगामा देखने को मिला। पीएम मोदी सदन में भाषण दे रहे थे लेकिन तभी विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया। भाषण के दौरान पीएम मोदी की कही गई बातों का जवाब मल्लिकार्जुन खरगे देना चाहते थे लेकिन सभापति जगदीप धनखड़ ने इसे खारिज कर दिया। भाषण के दौरान हंगामा चलता रहा और पीएम मोदी भाषण देते रहे। मल्लिकार्जुन खरगे हस्तक्षेप करने की मांग करते रहे लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला और जब मौका मिला तो विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया। इसी के चलते विपक्ष ने पीएम मोदी के भाषण के दौरान सदन में जोरदार हंगामा किया, नारे लगाए और वॉकआउट कर के चले गए। 

विपक्ष ने क्यों किया वॉकआउट

राज्यसभा से विपक्ष के वॉकआउट पर कांग्रेस नेता और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "हम इसलिए बाहर आ गए क्योंकि प्रधानमंत्री राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सदन को संबोधित कर रहे थे और उन्होंने सदन को कुछ गलत बातें बताईं। झूठ बोलना और सच्चाई से परे बातें कहना उनकी आदत है। मैंने उनसे सिर्फ यही पूछा था, जब वह संविधान के बारे में बोल रहे थे आज जो संविधान को बचाने के लिए ढिंढोरा पीट रहे हैं...तब मैंने कहा कि आपने संविधान नहीं बनाया, आप लोग इसके खिलाफ थे। मैं सिर्फ यह स्पष्ट कर रहा था कि कौन लोग संविधान के पक्ष में थे और कौन संविधान के खिलाफ थे... उन्होंने (आरएसएस) संविधान का विरोध किया है, उन्होंने बीआर अंबेडकर और पंडित नेहरू का पुतला जलाया ... वह बार-बार कहते हैं कि हमने बीआर अंबेडकर का अपमान किया, उन्होंने वहां (लोकसभा में) यह कहा था और वह आज भी यही कह रहे हैं... मैं बताना चाहता था कि बाबा साहब ने संविधान सभा में क्या कहा है और आरएसएस ने क्या कहा है और ऑर्गनाइजर में उनके लोग क्या बोले हैं वो सब बताना चाहता था।"

सभापति जगदीप धनखड़ ने क्या कहा

विपक्ष के सदन से वॉकआउट करने को लेकर सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा “आज उन्होंने सदन को नहीं उसकी गरिमा को पीछे छोड़ा है। आज उन्होंने मुझे पीठ नहीं दिखाई बारत के संविधान को पीठ दिखाई है। उन्होंने मेरा या आपका (पीएण मोदी) अपमान नहीं किया है उन्होंने उस शपथ का अपमान किया है जो उन्होंने ली थी। भारत के संविधान का इससे बड़ा अपमान नहीं हो सकता है। मैं उनके आचरण की निंदा करता हूं”। 
जब विपक्ष सदन से वॉकआउट कर रहे थे तब पीएम मोदी ने कहा “देश देख रहा है कि झूठ फैलाने वालों में सच सुनने की ताकत नहीं है। जिनमें सच का सामना करने की हिम्मत नहीं है उनमें इन चर्चाओँ में उठाए गए सवालों के जवाब सुनने की हिम्मत नहीं है। वे उच्च सदन की गौरवशाली परंपरा का अपमान कर रहे हैं”। 

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK