South Cinema : प्रभास की फिल्म सालार इस दिन होगी री-रिलीज, एडवांस बुकिंग में मचा रही है तबाही

19 Mar, 2025
South Cinema : प्रभास की फिल्म सालार इस दिन होगी री-रिलीज, एडवांस बुकिंग में मचा रही है तबाही

Salaar Release : पिछले कुछ सालों में साउथ की फिल्मों ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों ने जबरदस्त कमाई की है। इतना ही नहीं दर्शकों को भी इन फिल्म ने खूब लुभाया है। ‘बाहुबली’ के बाद प्रभास ने एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं, उसमें से एक ‘सालार’ भी है। इस फिल्म में प्रभास लीड रोल में थे और यह उनके करियर की कमबैक मूवी की तरह देखी जाती है। प्रभास के साथ इस फिल्म में पृथ्वीराज भी लीड रोल में थे। अब प्रभास के फैंस के लिए खुशखबरी यह है कि फिर एक बार फिल्म को रिलीज किया जा रहा है। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी रिकॉर्ड तोड़ हो रही है।

सालार की एडवांस बुकिंग में जबरदस्त कमाई  

प्रभास की फिल्म ‘सालार’ री-रिलीज के लिए तैयार है। एडवांस बुकिंग के पहले ही दिन इस फिल्म ने 1 करोड़ का कलेक्शन किया था और अभी इस फिल्म की रिलीज को चार दिन बचे हुए हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड्स सेट कर सकती है। फिल्म को 21 मार्च 2024 सिनेमाघरों में री-रिलीज की जाएगी। सैकनिल्क की रिपोर्ट्स के अनुसार, सालार ने एडवांस बुकिंग के मामले में 1 करोड़ की कमाई पहले ही कर ली है। अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि फिल्म एडवांस बुकिंग के मामले में कितने करोड़ की कमाई करती है। इससे पहले तुम्बाड और सनम तेरी कसम में री-रिलज में जबरदस्त कमाई कर चुकी है। अब उम्मीद की जा रही है कि ‘सालार’ इन दोनों फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। 

‘सालार’ के पहले पार्ट को काफी पसंद किया गया था। फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ने किया था। मिली जानकारी के अनुसार, फिल्म का बजट 270 करोड़ था और इस फिल्म ने 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। विदेश में इस फिल्म ने 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। फिल्म ने कुल मिलाकर दुनियाभर में 700 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। ‘सालार’ जब रिलीज हुई थी तो उसके साथ बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की फिल्म डंकी भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसके बावजूद फिल्म ने 700 करोड़ की कमाई करने में सफल हुई थी। अब ये देखना होगा कि फिल्म री-रिलज में कैसा बाकस ऑफिस कलेक्शन करती है। 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK