IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। जहां एक ओर मोहम्मद सिराज और आकाश दीप की तेज गेंदबाजी जोड़ी ने मिलकर भारत के लिए 10 विकेट चटकाए, वहीं कृष्णा ने टेस्ट मैच में टी20 जैसी महंगी इकॉनमी से रन लुटाए और उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला। यह पहली बार नहीं है; वह पहले टेस्ट में भी काफी महंगे साबित हुए थे। ऐसे में अगर कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर उन्हें अगले टेस्ट में प्लेइंग इलेवन से बाहर करने का फैसला करते हैं, तो किसी को कोई आश्चर्य नहीं होगा।
प्रसिद्ध कृष्णा के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे खराब इकोनॉमी रेट वाले गेंदबाज बन गए हैं। 148 सालों के टेस्ट इतिहास में न्यूनतम 500 गेंदें फेंकने वाले गेंदबाजों में कृष्णा सबसे महंगे साबित हुए हैं। उनका इकोनॉमी रेट 5 से भी ज्यादा है, जो किसी भी गेंदबाज के लिए सबसे खराब आंकड़ा है। उन्होंने अब तक 5 टेस्ट मैचों की 8 पारियों में 5.14 की इकोनॉमी से 529 रन दिए हैं। यह आंकड़े उनके प्रदर्शन पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
प्रसिद्ध कृष्णा का बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में प्रदर्शन निराशाजनक रहा, जहां उन्होंने 13 ओवर में 72 रन लुटाए। एक समय इंग्लैंड ने 84 रन पर अपने 5 विकेट खो दिए थे और लग रहा था कि उनकी पारी 150 रन के भीतर सिमट जाएगी। हालांकि, हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने छठे विकेट के लिए 303 रन की विशाल साझेदारी कर इंग्लैंड का स्कोर 387 तक पहुँचा दिया। इस दौरान, इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने प्रसिद्ध कृष्णा की खराब गेंदबाजी का पूरा फायदा उठाया और जमकर रन बनाए। ऐसे में उनकी टीम में जगह पर अब सवाल उठने लगे हैं। तीसरे टेस्ट में बुमराह की वापसी होगी। ऐसे में कृष्णा को फिर एक बार बेंच पर बैठना पड़ सकता है।