Congress पार्टी की नेता राधिका खेरा ने कांग्रेस पार्टी से अपना इस्तीफा दे दिया है। राधिका ने इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस के नेताओं पर गंभीर आरोप भी लगाएं हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं 3 साल से लगातार Priyanka Gandhi और Rahul Gandhi से समय मांग रही हूं। उनका ऑफिस हमेशा इधर-उधर भेज देता था। न्याय यात्रा के दौरान भी राहुल गांधी किसी से नहीं मिले वे आते थे अपनी यात्रा में 5 मिनट हाथ हिलाते थे और जाकर बैठ जाते थे। वे कार्यकर्ता से नहीं मिलते थे। उनको न्याय यात्रा केवल कहने के लिए करनी थी। मुझे लग रहा है कि उनको ट्रैवल ब्लॉगर बनने का शौक है और वे वहां ट्रैवल ब्लॉगिंग कर रहे थे ’’