Anant-Radhika Wedding: अनंत अंबानी और राधिका अंबानी की शादी में देश विदेश के तमाम बड़े सितारे पहुंचे। 12 जुलाई को दोनों पति पत्नि के पवित्र गठबंधन में बंध गए। उनकी इस शादी से पहले दो बार प्री वेडिंग से लेकर संगीत तक, तमाम कर्यक्रम हुए। हर बार दुल्हन राधिका के कपड़े और फैशन चर्चाओं का विषय बना रहा। दुल्हन के रूप में राधिका किसी अप्सरा से कम नहीं लगीं। वहीं उनका विदाई लुक भी बेहद खास है। प्यारी सी दिखने वाली राधिका मर्चेंट की खूबसूरत विदाई लुक वाली तस्वीरें आ चुकी हैं, जो कि सोशल मीडिया पर वारल हो रही हैं।