Rahul Gandhi at Anand Vihar Railway Station: शुरूआती राजनीतिक करियर में सुस्त दिखने वाले नेता राहुल गांधी भी अब मीडिया और लोगों के बीच बने रहना सीख चुके हैं। गुरूवार को एक बार फिर से सभी को चौंकाते हुए राहुल गांधी आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर नजर आए। आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचकर राहुल गांधी ने वहां मौजूद कुलियों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को जाना। बीते कुछ दिनों में ऐसा कई बार हो चुका है जब राहुल गांधी ने अचानक लोगों के बीच पहुंचकर सभी को चौंका दिया।
लाल वर्दी और बिल्ला नंबर 756 पहने नजर आए राहुल गांधी ने अपना वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। कैप्शन में राहुल गांधी ने लिखा, 'काफी समय से मेरे मन में भी इच्छा थी, और उन्होंने भी बहुत प्यार से बुलाया था - और भारत के परिश्रमी भाईयों की इच्छा तो हर हाल में पूरी होनी चाहिए.'