Raju Srivastav Death: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) का आज निधन हो गया हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली के एम्स अस्पताल में राजू ने 58 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। राजू को 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के कारण एम्स में एडमिट कराया गया था। जहां काफी फ़िनों से ही उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। लेकिन आज सुबह करीब 40 दिनों बाद वह बीमारी की इस जंग में हार गए।
वहीं, राजू की मौत पर राजनेताओं से लेकर बॉलीवुड के कई दिग्गजों ने शोक प्रकट किया है। हालांकि, राजू की मौत के बाद अब एक शख्स का भी तेजी से जिक्र हो रहा है। वह शख्स कोई और नहीं, बल्कि महानायक के नाम से मशहूर अमिताभ बच्चन है।
दरअसल, इस बात का खुलासा खुद राजू ने किया था। राजू ने बताया था कि जब उन दिनों उनके पास काम नहीं था। तो वे अमिताभ बच्चन की कई सुपरहिट फिल्मों के डायलाग्स को मंच पर सुनाते थे। राजू के मुंह से अमिताभ के डायलॉग्स को सुनकर सामने बैठे दर्शक भी उनकी मिमिक्री की खूब तारीफ करते थे और जमकर तालियां जाते थे।
हालांकि, तब तक राजू को सिर्फ दर्शकों की तालियां ही मिलती थी। लेकिन एक दिन जब राजू को मिमिक्री करने के लिए एक मंच ओर बुलाया गया, तो राजू की बेहतरीन मिमिक्री के कारण कार्यक्रम आयोजक ने उनकी जेब में 50 रुपये का नोट रख दिया। इसके अगले दिन जब राजू वो नोट वापिसी करने गए, तो उन्हें पता चला कि यह पैसे उन्हें उनकी मेहनत के बदले मिले है। तब जाकर राजू को पता लगा था कि कॉमेडी से भी पैसे कमाए जा सकते है।