Tu Cheez Lajawab गाने के Singer Raju Punjabi का हुआ निधन, जानें मौत की वजह

22 Aug, 2023
Tu Cheez Lajawab गाने के Singer Raju Punjabi का हुआ निधन, जानें मौत की वजह

Singer Raju Punjabi: हरियाणा के मशहूर सिंगर राजू पंजाबी का 40 साल की उम्र में निधन हो गया है। राजू पीलिया से पीड़ित थे। सुबह लगभग चार बजे उन्होंने आखिरी सांस ली और इस दुनिया को अलविदा कह दिया। राजू पंजाबी ने कई ऐसे गाने गाए हैं जो पूरे भारत में काफी फैमस हुए हैं। उनके द्वारा गाए गए गानों से हरियाणवी इंडस्ट्री की एक अलग पहचान बनी थी। राजू पंजाबी के परिवार के साथ-साथ हरियाणवी इंडस्ट्री को भी झटका लगा है। राजू कुछ समय से बीमार थे और उनका निजि अस्पताल में इलाज चल रहा था। 

राजू पंजाबी का अंतिम गाना (Raju Punjabi Last Song)

राजू पंजाबी का अंतिम गाना 12 अगस्त को रिलीज हुआ था। इस गाने को तैयार करने में लगभग दो साल का समय लगा था। इस गाने के बोल हैं-  आपसे मिलके यारा हमको अच्छा लगा था। जब यह गाना फैंस के बीच रखा गया तो उस समय राजू अस्पताल में एडमिट थे। उनकी तबियत उस समय भी बिगड़ी हुई थी। आपको बात दें कि राजू पंजाबी का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव रावतसर में किया जाएगा। 

राजू पंजाबी और सपना चौधरी की जोड़ी (Raju Punjabi and Sapna Choudhary)

राजू पंजाबी हरियाणवी इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरे थे उनके गानो के कारण हरियाणवी इंडस्ट्री की एक अलग पहचान बनी थी। मशहूर डांसर सपना चौधरी और राजू पंजाबी की जोड़ी काफी हिट मानी जाती है। सपना चौधरी का डांस और राजू पंजाबी के गानों को लोग काफी पसंद करते हैं। उन्होंने देसी-देसी ना बोल्याकर और तू चीज़ लाजवाब जैसे गाने गाए हैं जो काफी पसंद किये जाते हैं। 

राजू पंजाबी के मशहूर गानों की लिस्ट (List of Famous Songs of Raju Punjabi)

राजू पंजाबी ने कई ऐसे गाने गाए हैं जो सारे देश में काफी पसंद किए जाते हैं। वह न सिर्फ हरियाणा बल्कि पंजाब और राजस्थान में भी काफी मशहूर थे। देखिए उनके द्वारा गाए गानों की लिस्ट 
  • Desi Desi Na Bolya Kar (देसी देसी ना बोल्या कर)
  • Tu Cheez Lajawab (तू चीज़ लाजवाब)
  • Mithi Boli (मीठी बोली)
  • Solid Body (सॉलिड बॉडी)
  • Laad Piya Ke (लाड पिया के)
  • Aacha Lage Se (अच्छा लागे से)
  • Moka Soka (मोका सोका)
  • Last Peg (लास्ट पेग)
  • Chal Matakni (चाल मटकनी)
  • Dewar Laadla (देवर लाडला)
  • Choudhar Jaat Ki (चौधर जाट की)

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK