Raju Srivastav Death: Famous Comedian Raju Srivastav अब इस दुनिया में नहीं रहे। Delhi’s AIIMS में उन्होंने 58 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। बता दें कि राजू श्रीवास्तव को Heart Attack पड़ने के बाद राजधानी दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद से लगातार उनका इलाज चल रहा था। लेकिन आज सुबह करीब 40 दिनों बाद वह बीमारी की इस जंग में हार गए।
वहीं, राजू की मौत के बाद अब तमाम सेलिब्रिटीज दुख व्यक्त कर रहे है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ से लेकर तमाम राजनेताओं ने राजू की मौत पर शोक व्यक्त किया है। इसके साथ ही राजू के लाखों-करोड़ों फैंस को उनके यूं चले जाने से एक बड़ा झटका लगा है। फैंस राजू द्वारा की गई कॉमेडी और मिमिक्री की वीडियो को अपलोड करते हुए उन्हें याद कर रहे है।
आपको बता दें कि राजू श्रीवास्तव ने अपनी बेहतरीन स्टैंड अप कॉमेडी के जरिए लाखों- करोड़ों लोगों को काफी सालों तक हंसाने का काम किया। उनके इस अनोखे अंदाज और आवाज की कलाकारी के चलते लोग राजू को बहुत पसंद भी करते थे। यही नहीं, राजू एक बेहतरीन कॉमेडियन होने के साथ ही साथ टीवी सेलिब्रिटी भी थे। राजू ने कई फिल्मों में भी अपनी बेहतरीन अदाकारी के दम पर दर्शकों के दिलों-दिमाग में एक छाप छोड़ी।