Raju Srivastava Died: काॅमेडी की दुनिया के बादशाह कहे जाने वाले राजू श्रीवास्तव का आज निधन हो गया हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली के एम्स अस्पताल में राजू ने 58 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। 10 अगस्त को हार्ट अटैक के कारण एम्स में एडमिट होने के बाद से ही राजू श्रीवास्तव लगातार इस गंभीर बीमारी से जंग लड़ रहे थे, लेकिन 40 दिनों बाद वह बीमारी की इस जंग में हार गए।
स्टैंड अप कॉमेडी के जरिए राजू श्रीवास्तव ने करोड़ों लोगों को काफी सालों तक हंसाया। उनके इस अंदाज के चलते लोग राजू को बहुत पसंद भी करते थे। यही कारण था कि राजू ने अपने जबरदस्त कॉमेडी और अनोखे स्टाइल की वजह से लाखों दिलों पर राज किया। राजू एक बेहतरीन कॉमेडियन होने के साथ ही साथ टीवी सेलिब्रिटी भी थे। टीवी की दुनिया में नाम कमाने वाले राजू श्रीवास्तव भाजपा के नेता भी रहे। इसके साथ ही राजू ने कई फिल्मों में भी काम किया। जिनमे प्रमुख रूप से बॉम्बे टू गोआ, मैनें प्यार किया और बाजीगर जैसी फिल्मों के नाम शामिल है।
उत्तर प्रदेश के कानपुर में जन्मे राजू श्रीवास्तव ने काफी संघर्षों का सामना करते हुए और अपनी कड़ी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई थी। बेशक राजू श्रीवास्तव अब इस दुनिया में नहीं रहे हो, लेकिन अपने पीछे वे करोड़ों की गाड़ियां, घर और संपत्ति छोड़कर चले गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजू श्रीवास्तव की संपत्ति लगभग 15 से 20 करोड़ है। उनके कार कलेक्शन की बात करें तो राजू के पास 90 लाख रुपए की ऑडी Q7, 40 लाख रुपए की बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज और एक इनोवा जैसी लग्जरी कार भी शामिल रही है। इसके अलावा अंधेरी (पश्चिम) में स्थित राजू श्रीवास्तव के घर की अनुमानित कीमत करीब 7 करोड़ है।