Raju Srivastava Health Update: दिल्ली स्थित (AIIMS) में भर्ती देश के जाने माने हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव (comedian Raju Shrivastava) की तबीयत एक बार फिर खराब हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उनके ब्रेन के एक हिस्से में सूजन बरकार है। इसके साथ उन्हें दौरे पड़ रहे हैं। इससे डाक्टर चिंतित हैं। रात को सीटी स्कैन भी कराया गया है, जिससे राजू श्रीवास्तव के इलाज में मदद मिल सके।
हालांकि, बीच के दिनों में कुछ ऐसी भी खबरें सामने आई थी कि राजू की हालत में अब सुधार है। जिसके बाद परिवार वालों से लेकर राजू के फैंस को काफी राहत मिली थी। लेकिन राजू की दोबारा हालत बिगड़ने से फैंस के बीच एकबार चिंता बढ़ गयी है। डॉक्टर्स की टीम लगातार उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए है।
गौरतलब है कि 10 अगस्त को कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव जिम करते समय अचानक बेहोश होकर गिर गए थे। इसके बाद उन्हें तुंरत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने बताया कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है। इसके बाद से ही वह वेंटिलेटर पर हैं।