Game Changer Worldwide Box Office Collection Day 1 : लगता है कि साल 2025 भी साउथ सिनेमा के नाम होने जा रहा है। साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक गेम चेंजर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। पहले ही दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया है। राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म गेम चेंजर 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और अब मेकर्स ने पहले दिन के कमाई के आकड़े सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। सामने आए आकड़ों को देखकर राम चरण के फैंस काफी खुश हैं। एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर के बाद राम चरण करीब 3 साल बाद सोलो हीरे के तौर पर बड़े पर्दे पर वापस आए हैं। ऐसे में उन्हें और मेकर्स को फिल्म से काफी उम्मीदें हैं।
The king's arrival is setting the box office ablaze 🤙🏼#GameChanger takes a blockbuster opening at the BOX OFFICE 💥💥#BlockbusterGameChanger GROSSES 186 CRORES WORLDWIDE on Day 1 ❤🔥
— Game Changer (@GameChangerOffl) January 11, 2025
Book your tickets now!
🔗 https://t.co/mj1jhGZaZ6#BlockBusterGameChanger In Cinemas Now… pic.twitter.com/pzU5vm6reD
राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म गेम चेंजर को क्रिटिक्स द्वारा मिक्स रिव्यू मिल रहे हैं। एक्शन से भरपूर इस फिल्म ने पहले दिन शानदार कमाई की है। दरअसल, मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा है, गेम चेंजिग ने पहले दिन दुनियाभर में पहले दिन 186 करोड़ की कमाई की है। मिली जानकारी के अनुसार, गेम चेंजर ने भारत में 51.25 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है, जिसमें तेलुगू वर्जन से 42 करोड़, हिंदी में 7 करोड़, तमिल में 2.1 करोड़, मलयालम में 5 लाख और कन्नड़ में 1 लाख की कमाई की है। अब देखना ये है कि फिल्म शनिवार और रविवार को कितने करोड़ की कमाई करती है।
राम चरण की फिल्म गेम चेंजर को देशभर में दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म को तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया गया है। सबसे अधिक शो तेलुगु वर्जन को मिले हैं, लगभग 3863 शो। इसके बाद हिंदी में 2485 और तमिल में 650 शो हैं। फिल्म को चुनिंदा सिनेमाघरों में 2डी और आईमैक्स 2डी फॉर्मेट में रिलीज किया गया है। कार्तिक सुब्बाराज द्वारा लिखी गई इस फिल्म का निर्देशन शंकर ने किया है। फिल्म की कहानी एक आईएएस अधिकारी राम नंदन के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है।