RBI MPC Meeting : आरबीआई ने एक बार फिर ब्याज दरों में कटौती करके करोड़ों लोगों को राहत दी है। बुधवार को रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने ब्याज दर में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती का ऐलान किया है, जिसके बाद रेपो रेट गिरकर 6% पर आ गया है। इससे पहले फरवरी में भी 25 बेस पॉइंट की कटौती हुई थी, जिससे रेपो रेट 6.5% से घटकर 6.25% पर आ गया था। ब्याज दरों में इस कमी का सीधा असर आपके होम लोन की ईएमआई पर पड़ेगा, जो अब कम हो जाएगी। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…