Weekly tech news: भारत में 3 सितंबर को लॉन्च होगा Redmi 10 Prime

25 Aug, 2021
Weekly tech news: भारत में 3 सितंबर को लॉन्च होगा Redmi 10 Prime

Weekly tech news: स्वागत है आपका jagran Hi-Tech में।  टेक्नोलॉजी (Technology) की दुनिया में कुछ न कुछ नया खास होता है जो आपके लिए जानना फायदेमंद हो सकता है। तो चलिए जानते है कि इस हफ्ते टेक्नोलॉजी (Technology) में क्या रहा खास। 
 
1. भारत में 3 सितंबर को लॉन्च होगा Redmi 10 Prime
 
भारत में Xiaomi का नया स्मार्टफोन Redmi 10 Prime अगले महीने 3 सितंबर को लॉन्च होने वाला है। इस डिवाइस का लॉन्चिंग इवेंट दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। यह जानकारी कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने share की है। यूजर्स को स्मार्टफोन Redmi 10 Prime में एलसीडी डिस्प्ले, दमदार बैटरी और मिड-रेंज का प्रोसेसर मिल सकता है। कंपनी की तरफ से अभी तक रेडमी 10 प्राइम की कीमत और स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
 
2.  गूगल प्ले स्टोर से हटाए गए 8 खतरनाक ऐप्स
 
 गूगल प्ले स्टोर से Google ने 8 खतरनाक ऐप्स को हटा दिया है। इन ऐप्स की मदद से हैकर्स यूजर्स के डेटा की चोरी करते थे और उसे अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करते थे।  अगर आपके फोन में भी ये खतरनाक ऐप्स मौजूद हैं तो आपको तुरंत इसे डिलीट कर देना चाहिए।  
क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग से ये सभी ऐप्स जुड़े हुए थे।  क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग की चर्चा पूरे विश्व में अभी काफी हो रही है। इस वजह से हैकर्स इसका फायदा उठा कर एंड्रॉयड मोबाइल यूजर्स को इसका निशाना बना रहे हैं। इन ऐप्स की मदद से हैकर्स मैलवेयर और एडवेयर वाले मैलेशियस ऐप्स को यूजर के फोन में इंस्टॉल कर देते हैं।
 
jagran Hi-Tech Podcast with Hema Shami
 
 
3. ट्रूकॉलर को टक्कर देने के लिए भारत में बनी भारतकॉलर एप लॉन्च
 
भारत में  मेक इन इंडिया को बढ़ावा देते हुए भी कई सारी एप्स बनी हैं जो विदेशी एप्स की जगह ले चुकी हैं। भारत में 15 अगस्त, 2021 को कॉलर आइडी एप ट्रूकॉलर को टक्कर देने के लिए बनी भारतकॉलर एप लॉन्च हो चुकी है। इस एप के निर्माता का यह कहना है कि वे ट्रूकॉलर से कुछ मामलों में आगे हैं और यह एप भारतीयों को ट्रूकॉलर से बेहतर लगेगी। भारतकॉलर एप एक कॉलर आइडी एप है भारतकॉलर को विभिन्न भारतीय भाषाओं में लॉन्च किया गया है, जैसे अंग्रेजी, हिन्दी, तमिल, गुजराती, बांग्ला, मराठी आदि. इसके पीछे का कारण है एप को समावेशी यानी इन्क्लूसिव बनाना जिससे हर भारतीय अपने सुख और अपनी पसंद से भाषा चुन सके और उस भाषा में एप को इस्तेमाल कर सके।
 
4. Elon Musk बना रहे हैं इंसानी रोबोट
 
इंसानों ने इंसानों जैसे रोबोट बनाना शुरू कर दिया है। दुनिया के जाने माने बिजनेस और टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) भी कूद गए हैं। मस्क ने बताया है कि उनकी टेस्ला कंपनी एक Humanoid Robot बना रही है, जो घर में नौकर की तरह काम करेगा। 
 
5. Lava ProBuds 2 23 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च
 
भारत में Lava ProBuds 2 इयरबड्स लॉन्च हो गया है। कंपनी का दावा है कि Lava Probdus में 23 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी। मतल 5 घंटे का ऑडियो प्लेबैक और 18 घंटे का चार्जिंग बेस टाइम मिलता है। साथ ही इयरबड्स IPX5 सर्टिफिकेशन के साथ आते हैं। मतलब पानी और पसीने में Lava ProBuds 2 जल्द खराब नहीं होंगे। Lava Probuds 2 की कीमत 1,699 रुपये है। लेकिन ग्राहक लॉन्च ऑफर में Prbuds 2 को 300 रुपये की छूट पर 1,399 रुपये में खरीद पाएंगे। 26 अगस्त से इसकी बिक्री शुरू होगी। Lava Probuds को ग्राहक ऑफिशल ऑनलाइन स्टोर, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon और Flipkart से खरीद पाएंगे। 
 
6. Reliance Jio दे रही जबरदस्त ऑफर सिर्फ 22 रुपये में एक महीने चलेगा 4G इंटरनेट
 
Reliance Jio पने कस्टमर्स की जरूरत को ध्यान में रखते हुए सबसे सस्ता Prepaid Recharge Plan ऑफर कर रही है। इस प्लान की कीमत मात्र 22 रुपये है जिसमें आपको महीने भर के लिए कई बेनिफिट्स मिलते हैं । अपने जियो नंबर पर 22 रुपये वाला  Prepaid Recharge Plan एक्टिवेट कराने पर आपको 28 दिनों के लिए 2GB हाई स्पीड 4G इंटरनेट डेटा मिलता है। हालांकि, इसके अलावा प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग या एसएमएस जैसा कोई अन्य लाभ शामिल नहीं है। यह कंपनी का सबसे सस्ता JioPhone डेटा वाउचर है।

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK