Redmi Pad Pro 5G Detailed Review : Xiaomi ने भारत में अपना नया टैबलेट Redmi Pad Pro 5G को लॉन्च कर दिया है। इसमें आपको बड़ी डिस्प्ले के साथ 10,000 mAh की बैटरी लाइफ मिलेगी। इसके साथ ही इस टैबलेट में WiFi और सेल्यूलर कनेक्टिविटी का ऑप्शन भी दिया गया है। Redmi Pad Pro 5G दो कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा गया है। Graphite grey और Quick silver दोनों ही कलर्स पहली नजर में आपका दिल जीत लेंगे। Redmi Pad Pro 5G टैबलेट के बारे में और अधिक जानने के लिए आप ये वीडियो देख सकते हैं।