Redmi Buds 5 Review : अगर आप भी 3000 हजार रुपये के बजट में TWS Earbuds लेने की सोच रहे हैं तो Redmi Buds 5 आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। कंपनी ने इस प्रोडक्ट को #SuperBuds टैग के साथ भारतीय बाजार में उतारा है। Redmi Buds 5 में 46dB Active Noise Cancellation के साथ आता है। इतना ही नहीं कंपनी का दावा है कि यह 38 घंटे की बैटरी लाइफ आता है। Redmi Buds 5 आपको तीन कलर ऑप्शन Fusion Purple, Fusion Black और Fusion White में मिल जाएगा।