Republic Day Parade 2021: इस साल गणतंत्र दिवस में रौनक थोड़ी कम दिखेगी, इसकी वजह है कोरोना। कोरोना महामारी के कारण आपको बहुत बदलाव देखने को मिलेंगे। इस साल भी तैयारीयां जोरों से चल रही हैं। इसकी तैयारी के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) परेड अभ्यास शुरू कर दिया है। इनकी तैयारी इतनी दमदार होती है कि इन्हें लगातार 5 घंटों तक पसीना बहाना पड़ता है।
इस साल कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कई बदलाव किए गए हैं। एनसएसजी कमांडो एक दूसरे से 1.5 मीटर से अधिक दूरी पर रहकर मार्च करेंगे। कोरोना महामारी से पहले कमांडो एक दूसरे से कंधे से कंधा मिलाकर परेड किया करते थे। कमांडो अभ्यास के लिए सुबह 5 बजे राजपथ पहुंचते हैं और सुबह 10 बजे तक अभ्यास करते हैं।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने समाचार एजेंसी ANI को जानकारी दी कि हमारे लिये यह दिनचर्या है। हम बार- बार अभ्यास करते हैं ताकि समारोह के दिन हमसे किसी भी तरह की कोई गलती ना हो। इस साल हमारे पास पिछले साल की से ज्यादा वाहन मौजूद होंगे, खासकर डिज़ाइन किये गये वाहन होंगे जो एक अलग ऊर्जा देंगे।
आपको बता दें कि इस साल भारत का 72वां गणतंत्र दिवस मनाया जायेगा। इस खास मौके पर हर साल परेड होती है। इस पेरड में थल, जल और वायु सेना के जवान शामिल होते हैं। लेकिन इस साल गणतंत्र दिवस की तैयारियों पर कोरोना महामारी का असर साफ दिखेगा।
Nightclub Roof Collapses: Dominican Republic में छत गिरने से 66 की मौत ...
Union Budget 2025: When Was India’s First Budget Session Held? Know History of the Indian ...
London में भारतीयों ने खालिस्तान समर्थकों को दिया करारा जवाब, देखें वीडियो ...
Happy Republic Day 2025 Wishes: गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभक्ति की भावना ...