Viral Video: लॉकअप और बिग बॉस 17 जैसे रीएलिटी शो जीतने के बाद फेम में आए कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी एक बार फिर से सुर्खियों में नजर आ रहे हैं। एक इफ्तार पार्टी के दौरान साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। मामला बुधवार का है जब मुंबई की मोहम्मद अली रोड इफ्तार पार्टी के लिए पहुंचे मुनव्वर तब उनके ऊपर अंडो का हमला हो गया और वहां का माहौल बिगड़ गया। इस घटना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वयरल हो रहा है।
मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक मुनव्वर को एक रेस्टोरेंट के मालिक ने इफ्तार पार्टी के लिए अपने रेस्टोरेंट में बुलाया था। लेकिन वो किसी और रेस्टोरेंट में चले गए। जिसकी वजह से रेस्टोरेंट के मालिक और स्टाफ मेंबर्स ने मिलकर गुस्से में मुनव्वर के ऊपर अंडे फेंके। जिसके बाद इस हरकत से मुनव्वर को भी गुस्सा आ गया। इस घटना के बाद मिनार मस्जिद के इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया।
इस घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अंडे फेंकने वाले रेस्टोरेंट के मालिक और उसके स्टाफ को भी हिरासत में ले लिया गया है। रेस्टोरेंट के मालिक पर आरोप लगाया गया है कि उसने मुनव्वर पर अंडे फेंक कर माहौल को खराब करने की कोशिश की थी। हालांकि इस पूरी घटना को लेकर अभी तक मुनव्वर की तरफ से किसी तरह का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।
मुंबई की मोहम्मद अली रोड पर जैसे ही इफ्तार पार्टी में शामिल होने के लिए मुनव्वर पहुंचे पूरे इलाके में भारी भीड़ इक्ट्ठा हो गई। बिग बॉस 17 जीतने के बाद से ही लोगों के बीच में उनकी लोकप्रियता बहुत बढ़ चुकी है। वो जहां भी जाते हैं लोग उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब नजर आते हैं।