Lok Sabha Election 2024: देशभर में आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर सियासत अपने चरम पर है। हर दल और नेता चुनावी प्रचार में जुटा हुआ है। जनता का वोट पाने के लिए नेता लोगों से कई लुभावने वादे कर रहे हैं। एक तरफ एनडीए गठबंधन है तो दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन। कांग्रेस पार्टी न्याय पत्र के नाम से पहले ही अपना मैनीफेस्टो जारी कर चुकी है और आज बिहार की पार्टी आरजेडी की तरफ से भी घोषणा पत्र जारी कर दिया गया है। आरजेडी की तरफ से जारी हुए घोषणा पत्र को ‘परिवर्तन पत्र’ नाम दिया गया है। बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मौजूदगी में पार्टी की तरफ से ‘परिवर्तन पत्र’ जारी किया गया। इसमें युवाओं को नौकरी से लेकर पुरानी पेंशन योजना तक 24 तरह के वादे जनता से किए गए हैं।
आरजेडी की तरफ से जारी हुए इस घोषणा पत्र में लोगों के लिए 24 वादें किए गए हैं। तेजस्वी यादव की तरफ एलान किया गया है कि इस बार के लोकसभा चुनावों में अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो एक करोड़ लोगों को नौकरी सहित ये सभी वादे पूरे किए जाएंगे। तेजस्वी यादव ने पार्टी का घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि, हमने आज "परिवर्तन पत्र" जारी किया है, हम 2024 के इलेक्शन के लिए 24 वचन लेकर आए हैं। बिहार की तरक्की के लिए आज हम जो भी वादा करेंगे उसे पूरा करेंगे। हम लोग जो वादा करते हैं उसे पूरा करके दिखाते हैं। 2020 के बिहार असेंबली इलेक्शन के वक्त हम लोगों ने जितने भी वादे किए थे उसे अपने 17 महीने के कार्यकाल के दौरान पूरा करने की कोशिश की”।
आने वाले 𝟏𝟓 अगस्त से देश के युवाओं को बेरोजगारी से आजादी दिलाएँगे।
सरकार बनने पर इसी 𝟏𝟓 अगस्त से 𝟑𝟎 लाख रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ शुरू हो जाएगी। 𝟕𝟎 लाख नए पदों का सृजन किया जाएगा। यानि कुल 𝟏 करोड़ युवाओं को नौकरी। #TejashswiYadav
आरजेडी के इस घोषणा पत्र में वादा किया गया है कि अगर उनका गठबंधन सत्ता में आता है तो लोगों को 500 रुपये में सिलेंडर दिया जाएगा। इसके साथ ही घरों में 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त में दी जाएगी। तेजस्वी ने कहा “बिहार में सबसे महंगी बिजली है, हम 200 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे”। "परिवर्तन पत्र" के मुताबिक रक्षाबंधन के मौके पर गरीब बहनों को सरकार की तरफ से एक लाख रुपये की मदद की जाएगी। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाया जाएगा और पुरानी पेंशन योजना को भी वापस लाया जाएगा।
MI vs RCB : क्या बेंगलुरु के खिलाफ बुमराह की होगी वापसी? ऐसी ...
Waqf Amendment Bill: JDU मुस्लिम नेताओं का बड़ा ऐलान, मुश्किल में Nitish Kumar ...
Waqf Amendment Bill: Actress Kangana Ranaut Targets Congress Party, Terms it As a Conspiracy ...
Waqf Amendment Bill: वक्फ विधेयक बन गया कानून, कई पार्टियों ने दी Supreme ...