Rozgar Mela 2023: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से देश के युवाओं के लिए सौगात पेश की है। पीएम मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 9वें रोजगार मेले से जुड़े और उन्होंने 51 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र सौंपा। रोजगार मेले में PM मोदी ने सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र पाने वाले युवा उम्मीदवारों को संबोधित किया। आपको बता दें ये सभी युवा पिछले कुछ दिनों में केंद्र सरकार के अलग-अलग विभागों में भर्ती हुए हैं।
PM मोदी ने रोजगार मेले के तहत देश के 5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंप चुके हैं। 22 अक्टूबर 2022 को प्रधानमंत्री ने रोजगार मेले का पहला फेज शुरू किया था। तब से लेकर अभी तक PM ने पिछले 10 महीनों में 8 रोजगार मेलों में करीब 5 लाख युवाओं को जॉइनिंग लेटर दिए हैं।