Rupee Symbol Controversy : आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने केंद्र के साथ भाषा विवाद को लेकर डीएमके पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, ‘‘डीएमके के नेता हिंदी का विरोध करते हैं, लेकिन पैसे के लिए तमिल फिल्मों को हिंदी में डब करते हैं। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि लोग संस्कृत की आलोचना क्यों कर रहे हैं? वे बॉलीवुड से पैसा चाहते हैं, लेकिन हिंदी का विरोध भी करते हैं।’’ आगे उन्होंने कहा, ‘‘एनईपी नीति हम लागू नहीं कर रहे हैं, इसलिए तमिलनाडु को केंद्र सरकार से पैसा नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हम अपने कर का हिस्सा मांग रहे हैं, जिसे अपने प्रयासों के जरिए चुकाया है। हमने एनईपी को स्वीकार नहीं किया है, इसलिए वे पैसा देने से इनकार कर रहे हैं। एनईपी योजना सभी को शिक्षा के दायरे में लाती तो हम उसका स्वागत करते।’’
Ambedkar Jayanti 2025: डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा लिखी गई वो किताबें, जो हर ...
Dollar Vs Rupee Impact: Indian Rupee Hits an All-Time Low, Know Potential Reasons ...
Bank News: Indian Banking Sector Faces Cash Crunch, May Impact Loan and Credit System ...
Share Market News: A Look at the Upcoming Market Trajectory For April 2024 ...