Sakshi dhoni reaction on MS Dhoni Retirement: धोनी की रिटायरमेंट पर पत्नी Sakshi का Emotional post- Watch Video

17 Aug, 2020

Sakshi dhoni reaction on MS Dhoni Retirement: पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Dhoni announced Retirement) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया है।धोनी ने 15 अगस्त की शाम को इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ इंटरनैशनल क्रिकेट को अलविदा कहा। धोनी की पत्नी साक्षी ने उनके लिए एक खास मैसेज लिखा है। साक्षी ने अपने पोस्ट के जरिए धोनी के योगदान और उनके व्यक्तित्व को सलाम किया है। साक्षी ने इंस्टाग्राम पर धोनी की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें माही अपने फार्महाउस में हैं। साक्षी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'आपने जो कुछ भी हासिल किया उस पर आपको गर्व होना चाहिए। खेल को अपना बेस्ट देने के लिए आपको बधाई। मुझे आपकी उपलब्धियों पर और आप जिस तरह के इंसान हैं उस पर गर्व है। मुझे पता है कि आपने अपने पैशन को गुडबाय कहते समय आंसुओं को रोका होगा। भविष्य के लिए शुभकामनाएं। #thankyoumsd #proud' इसके अलावा साक्षी ने मशहूर अमेरिकी पोएट माया एंजेलो का एक कोट भी धोनी के लिए शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'लोग भूल जाएंगे आपने क्या कहा, लोग भूल जाएंगे आपने क्या किया, लेकिन लोग कभी नहीं भूलेंगे कि आपने उन्हें कैसा अहसास कराया।- माया एंजेलो' एमएस धोनी के रिटाय़रमेंट की खबर सुनकर फैन्स भी हैरान हैं और अपना रिएक्शन सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. आपको बता दें कि धोनी ने अब तक 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी-20 खेले हैं। इसमें उन्होंने 4876, 10773 और 1617 रन बनाए हैं। धोनी ने आईपीएल में अब तक 190 मैच में 4432 रन बनाए हैं। उनकी कप्तानी में सीएसके ने लगातार दो बार 2010 और 2011 में आईपीएल का खिताब जीता था।

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK