Rishabh Pant Sister Wedding : भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की बहन साक्षी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। मंगलवार को संगीत सेरेमनी का आयोजन हुआ, जिसमें क्रिकेट जगत की कई बड़ी हस्तियां पहुंची। ऋषभ पंत की बहन की शादी समारोह मसूरी में चल रहा है, जहां पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना भी पहुंचे और संगीत सेरेमनी में जमकर मस्ती की। इसी से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें धोनी, सुरेश रैना और पंत डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
Rishabh Pant, MS Dhoni and Suresh Raina dancing at Rishabh Pant's sister's sangeet ceremony 🕺🏻❤️ pic.twitter.com/pw232528w8
— Sandy (@flamboypant) March 11, 2025
I am loving all these videos so much, Rishabh looks so happy 🥹🤌🏻 pic.twitter.com/QgeFmDK6kJ
— Sandy (@flamboypant) March 12, 2025MS Dhoni and Suresh Raina with their wives at Rishabh Pant's sister's wedding pic.twitter.com/It4U2kzGHM
— Sandy (@flamboypant) March 11, 2025
ऋषभ पंत की बहन साक्षी की शादी में क्रिकेट के सितारों का मेला देखने को मिल रहा है। इसी बीच धोनी, रैना और पंत का 'दमा दम मस्त कलंदर' गाने पर डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। धोनी, रैना और पंत का डांस वीडियो देखकर फैंस काफी खुश हैं। शादी की रस्में धूमधाम से चल रही हैं और सोशल मीडिया पर शादी के वीडियो और तस्वीरें छाई हुई हैं। बता दें कि धोनी की पत्नी साक्षी भी शादी में पहुंचीं और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपडेट्स शेयर किए। रैना भी अपनी पत्नी के साथ शादी में शामिल हुए। शादी में सिर्फ परिवार के करीबी सदस्य और दोस्त को ही बुलाया गया है।
ऋषभ पंत की बहन साक्षी की शादी उद्योगपति अंकित चौधरी के साथ हो रही है। अंकित चौधरी लंदन की एक निजी कंपनी में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर हैं। साक्षी और अंकित लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं और पिछले साल जनवरी में उनकी सगाई हुई थी। इस शादी में केवल करीबी रिश्तेदारों और खास दोस्तों को ही आमंत्रित किया गया है।
चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद ऋषभ पंत अपनी बहन की शादी के कार्यक्रमों में शामिल होने पहुंचे, अब वे 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के 18वें सत्र में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते नजर आएंगे, पिछले सत्र तक दिल्ली की कमान संभालने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज इस बार लखनऊ का नेतृत्व करेंगे, जिन्हें फ्रेंचाइजी ने मेगा नीलामी में 27 करोड़ रुपये में खरीदा था, और वे आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं।