Pushpa 2: The Rule : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ इन दिनों खूब सुर्खियों में है। फिल्म कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है लेकिन फिल्म से जुड़ा एक विवाद भी चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, हैदराबाद में ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ मच गई और इस घटना में एक महिला की मौत हो गई। इसी मामले में पुलिस ने अल्लू अर्जुन को गिरफतार किया था। अभिनेता जेल में एक रात बिताने के बाद शनिवार सुबह चंचलगुडा जेल से बाहर आए और अपने परिवार से मिले। इसी से जुड़ी कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इसी में से एक वीडियो ने अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु का ध्यान अपनी ओर खींचा और वह इसे शेयर करने से खुद को रोक नहीं पाई।
दरअसल, अल्लू अर्जुन जेल से निकलकर सीधा घर पहुंचे और अपनी पत्नी से गले लगे। इस दौरान उनकी पत्नी रो रही थीं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इसी वीडियो को 'सिटाडेल' अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए शेयर किया। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'मैं रो नहीं रही हूं, ठीक है।' वीडियो के साथ उन्होंने अल्लू अर्जुन और उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी को भी टैग किया है।
‘पुष्पा 2’ को रिलीज हुए 10 दिन हो चुके हैं और फिल्म लगातार कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘पुष्पा 2’ ने पहले हफ्ते में ही 725.8 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया था। दूसरे हफ्ते भी फिल्म का दबदबा बॉक्स ऑफिस पर कायम है। 9वें दिन फिल्म ने 36.4 करोड़ रुपये की कमाई की है। 10वें दिन फिल्म की कमाई में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है। 10वें दिन फिल्म ने 62.3 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिसके बाद भारत में फिल्म का आंकड़ा 824.5 करोड़ के पास पहुंच पहुंच गया है। इसमें हिंदी में सबसे अधिक 498.1 करोड़ रुपये की कमाई की है। दुनियाभर में इस फिल्म ने कुल 1230 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है।