Sangram Singh Exclusive Interview: Sangram Singh ने Bigg Boss जैसे बड़े रियलिटी शो के बारे में बात की उन्होंने कहा कि आज अगर उन्हें Bigg Boss में जाने के लिए कहा जाए तो वह बिल्कुल इस शो में नहीं जाएंगे क्योंकि यह शो हमारे जैसे लोगों के लिए है ही नहीं। साथ ही Sangram Singh ने दिल्ली पुलिस की लाइफ के बारे में बात की।
Sangram Singh ने Interview में अपनी पर्सनल लाइफ का भी ज़िक्र किया उन्होंने बताया कि वह अपनी पत्नी पायल से पहली बार कब और कहां मिले। अक्सर देखा गया है कि पहलवान महावीर हनुमान को अधिक मानते हैं और उनकी स्तुति करते हैं। Sangram Singh ने पहलवानों की हनुमान जी में आस्था के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि वह भी हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं। Jagran Manthan में JagranTV की Political Editor स्मृति रस्तोगी ने Sangram Singh, Indian professional wrestler से कई मुद्दों पर बात की