गर्भावस्था का वक्त बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। प्रेग्नेंसी पीरियड ज़िन्दगी की एक खूबसूरत कड़ी को जोड़ती है। एक माँ और उसके शिशु का अलग एहसास जुड़ जाता है। ऐसे वक्त में हर माँ के लिए प्री-कन्सेप्शन से लेकर पोस्ट-पार्टम का वक्त बेहद नाज़ुक होता है। प्रेग्नेंसी के साथ सभी मदर्स को स्ट्रेच मार्क्स, वेट चेंज जैसी दिक्कतों के साथ और पोस्ट-पार्टम डिप्रेशन के साथ जूझना पड़ता है। इनसे जुड़ी सब अनकहीं बातों को उजागर करने के लिए Saru Mukherjee सबके साथ एक पहल शुरू करना चाहती हैं। वह भारत की सभी मदर्स से जुड़कर Koo App पर Poll चलाएंगी। Koo App भारत की आवाज़ बन चुका है और इस मौके पर Saru Mukherjee सभी मदर्स से अपनी भाषा में कोई भी राय जानना चाहती हैं। प्रेग्नेंसी से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों और जवाबों के लिए जुड़िये Koo App पर और इस वीडियो को देखिये।
इसके अलावा देश-दुनिया से जुड़ी सभी ताजा खबरों और अपडेट के लिए Dainik Jagran को Koo पर फॉलो करना न भूलें।
D.P. 2 Release date: When & where to watch Jung Hae In starrer; plot, cast, ...
Kangana Ranaut Biography: From Net Worth Love Affairs everything about the controversy queen ...
Koo Studio चुनावी हलचल - क्या कहते हैं पंजाब और उत्तराखंड के ...
Koo Studio चुनावी तर्क वितर्क - चुनावों में पल-पल के अपडेट्स पर विशेषज्ञों ...