उत्तर प्रदेश, गोवा, पंजाब, उत्तराखंड और मणिपुर के चुनाव बारे में हर कोई चर्चा कर रहा है। हर राज्य के अपने-अपने मुद्दे हैं और इन मुद्दों को आधार मानकर लोग अपना वोट भी दे रहे हैं। इन सभी चुनाव में हमेशा की तरह उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव की खास तौर पर चर्चा हो रही है। माना जाता है कि उत्तर प्रदेश से ही केंद्र की सत्ता के लिए रास्ता तैयार होता है। उत्तर प्रदेश में चुनाव के आखिरी दौर में राजनीतिक पार्टियां अपना पूरा जोर लगा रही हैं और जनता को अपने-अपने तरीके से लुभाने की कोशिश कर रही हैं। कोई युवा का मुद्दा उठा रहा है, कोई महिलाओं के सशक्तिकरण की बात करके उन्हें अपना हितैषी बता रहा है। हालांकि, जनता किसे सत्ता में बैठते हुए देखना चाहती है वह 10 मार्च को पता चल जाएगा। 5 राज्यों के चुनावों में पल-पल के अपडेट्स पर विशेषज्ञों की कैसी नजर है, उसे जानने के लिए आप Koo Studio का यह खास कार्यक्रम चुनावी तर्क वितर्क जरूर देखें, जहां Jagran New Media के एग्जीक्यूटिव एडिटर Pratyush Ranjan और खास मेहमान राजनीतिक विशेषज्ञ SK Datta ने अपने विचार रखे हैं।