SDM Jyoti Maurya Case: उत्तर प्रदेश की चर्चित एसडीएम ज्योति मौर्या एक बार फिर से सुर्खियों में है। उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट में जल्द सुनवाई की मांग की है। दरअसल ज्योति ने उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी खबरों, फेक न्यूज, वीडियो, ऑडियो और उनसे जुड़े गानों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटाने की मांग की है। इसलिए एक बार फिर ज्योति मौर्या ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
एसडीएम ज्योति मौर्या ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करके जल्द सुनवाई की मांग की है। हाई कोर्ट उनकी याचिका पर जल्द सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। ज्योति मौर्या ने मांग की है कि उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी खबरों को न्यूज चैनल या किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित करने से रोक लगाने का निर्देश दिए जाएं। ज्योति मौर्या ने अगस्त महीने में कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। दिल्ली हाई कोर्ट ने इस संबंध में 22 सितंबर की तारीख दी थी। लेकिन ज्योति मौर्या ने दोबारा से जल्द सुनवाई के लिए एक बार फिर याचिका दाखिल कर दी।